सोनिआ विहार की सर्कुलर रोड की हालत बद से बदतर होती चली जा रही है. यह रोड एक इम्पोर्टेन्ट रोड है जो सोनिआ विहार को पुस्ता रोड से लिंक करता है. सुबह सुबह स्कूल के बच्चे भी इसी रोड से स्कूल के लिए जाते है. रोड ख़राब होने से बहुत ही मुसीबतों का सामना बच्चों को करना पड़ रहा है तथा कई गलिओं से घूम कर उन्हें स्कूल पहुंचना पड़ रहा है. इसी तरह अन्य पैदल चलने वाले लोगो के लिए भी यह रोड पार करना मुस्किल हो गया है
I also Tweeted to our respective MLA Kapil on this issue and his reply was here.Still we are hoping for the best.