Saturday, November 4, 2017

Dharna On Khajuri Chowk For Signature Bridge




आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा खजूरी चौक पर सिग्नेचर पुल को बनाने में हो रही देरी को लेकर धरना दिया जा रहा है...केजरीवाल सरकार को घेरने की तैयारी भी कह सकते है... मनोज तिवारी धरने को लीड करेंगे...पर क्या मनोज तिवारी ने कुछ भी कार्य अपने एरिया के विकास के लिए किया है? क्या भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ को मनोज तिवारी से सवाल नहीं पूछने चाहये कि भैया आपने क्या क्या काम किये है अब तक...